देशहोम

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी की तटीय राज्यों पहली चुनावी रैली, तटीय राज्यों में शुरू करेंगे चुनाव

pm_modi_jansabha

Lok Sabha Elections 2024: कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। इस चुनाव में मतपेटियों में कई प्रमुख नेताओं की किस्मत खराब हो गई। अब प्रत्येक पार्टी तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को इसी तरह गोवा दौरे पर पहुंचेंगे। सात मई को यहां मतदान होगा।

27 अप्रैल को गोवा के वास्को शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। मोदी की यह तटीय राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए पहली चुनावी रैली है। भाजपा ने उत्तरी गोवा से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और दक्षिण गोवा से उद्यमी पल्लवी डेम्पो को मौदान में उतारा है।

वास्को दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। भाजपा के गोवा महासचिव दामू नाइक ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 27 अप्रैल को वास्को में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।